EPS–95 Pension Hike 2023: सरकार ने सभी कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, इतना % बढ़ी EPS पेंशन, जानें पूरी डिटेल |
EPS–95 Pension Hike 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) जितने भी सब्सक्राइबर हैं वे सभी सरकार के द्वारा बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट के तहत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। गौरतलब बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि में योगदान करने वाले जितने भी लाखों कर्मचारी हैं वह सभी लोगों को कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशन एक झटके में 300% तक बढ़ने की पूरी उम्मीद है। EPFO ने कर्मचारियों के EPS पेंशन के लिए अधिकतम वेतन ₹15000 (मूल वेतन ) तय कर लिया है । eps 95 pension latest news today
अब सुप्रीम कोर्ट सभी कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तरफ से इस सैलरी को लिमिट को खत्म करने की फैसला कर सकती है और आप सभी को यह बता दें कि यह मामला बहुत ही विचाराधीन हैं। और आप सभी को बता दें कि इस पर लगातार सुनवाई जारी है कर्मचारियों के कर्मचारी पेंशन योजना में पेंशन के गाना के अंतिम वेतन अर्थात उच्च वेतन ब्रैकेट पर भी किया जा सकता है। EPFO के इस फैसले से कर्मचारियों को कई गुना ज्यादा इपीएस पेंशन दिया जाएगा। पर आप सभी को खुशखबरी के बाद यह बता दें कि पेंशन पाने के लिए EPF में 10 वर्ष तक योगदान करना बहुत ही जरूरी है। 20 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद आपको 2 वर्ष का वेटेज दिया जाता है। EPS 95 pension news today 2023
EPS में बढ़ोतरी का उदाहरण
eps 95 pension Kitna Badha कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जितने भी सब्सक्राइबर है, वे सभी की नौकरी 33 वर्ष हो चुकी है। उनकी आंखें बेसिक सैलरी ₹50000 तक है जिसमें सभी कर्मचारी पेंशन योजना के तहत मौजूद व्यवस्था के अंतर्गत पेंशन की गणना अधिकतम ₹15000 तक ही किया जाता है आप सभी लोग इस प्रकार से ( Formula:– 33 साल+2=35/70×15,000) इसमें पेंशन मात्र 7,500 रूपया होता है। मौजूदा व्यवस्था में यह अधिकतम EPS पेंशन यह है कि पेंशन की सीमा हटाने के बाद पेंशन को अंतिम वेतन के हिसाब से जोड़ने पर उन सभी कर्मचारियों को 25,000 रुपए पेंशन दिया जाएगा। मतलब की 33साल+2=35/70×50,000=25000 रूपए)।
क्या है EPS का पुरा मामला EPS–95 Pension Hike 2023
कर्मचारी पेंशन योजना संशोधन के तहत 2014 को केंद्र सरकार के द्वारा 1 सितंबर 2014 से एक अधिसूचना जारी किया गया था जिसमें इसका निजी क्षेत्र के जितने भी कर्मचारी हैं वह सभी लोगों ने विरोध की थी और 2018 में केरल के उच्च न्यायालय में इसकी सुनवाई भी हुई थी। यह सभी कर्मचारी EPS, EPF और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 कि सुविधाओं से आच्छादित किया गया था। सभी कर्मचारियों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नियम का विरोध करते हुए कहा कि यह उन्हें कम पेंशन सुनिश्चित करती है।
आपकी EPS पेंशन किस प्रकार बढ़ेगी ?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई कर्मचारी 1 जून 2015 से नौकरी कर रहा है और 14 वर्ष की सेवा पूरी करें बाद वह टेंशन लेना चाहता है तो उन सभी कर्मचारियों को पेंशन योजना के तहत पेंशन की गंगा ₹15000 तक किया जाएगा। भले ही वह किसी EPS कर्मचारी के साथ काम कर रहा हो, वेतन 20,000 रुपए होगी। बेसिक सैलरी ब्रैकेट में हो अर्थात ₹30000 हो जाएगी। पुराने फार्मूले के अंतर्गत कर्मचारियों को 14 वर्ष पूरा होने पर 2 जून 2030 से लगभग ₹3000 का पेंशन दिया जाएगा। पेंशन की गणना का सूत्र है ( सेवा इतिहास ×15,000/70)। सुप्रीम कोर्ट कर्मचारियों के पक्ष में फैसला करती है तो सभी कर्मचारियों का पेंशन बढ़ जाएगी। Kitna Bada eps pension
Pension Check | Click Here |
Beneficiary Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
PM Kisan Yojana: 7 दिन बाद भी नहीं पहुंची आपके खाते में 14वीं किस्त, यहां से करें चेक