Gadar 2 First Day Collection: ‘ गदर 2 ’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग, सनी पाजी के ढाई किलो हाथ में मचाया धूम |
Gadar 2 First Day Collection: आप सभी को याद बता दें कि आज बस एक ही बात चल रही है वह है गदर, गदर और गदर। सनी देओल का फिल्म गदर टू ने पहले ही दिन में थियेटर्स में तबाही मचा दिया है। गदर टू का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुकी है जिसमें आप सभी को बता दें कि आदि पुरुष से लेकर कई बड़ी फिल्म को यह पीछे छोड़ चुकी है तो आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि गदर2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या है और यह कितने फिल्मों को पीछे छोड़ा है इन सभी की जानकारी आज के इस लेख में पूरी विस्तार से बताने वाले हैं तो हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहे। gadar 2 collection in one day
आप सभी के यहां बता दें कि वह समय आ चुकी है जिसका इंतजार सभी दर्शक काफी बेसब्री से कर रहे थे। सभी दर्शन काफी यह जानकारी जानने के लिए काफी बेताब थे कि सनी देओल अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा का गदर 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन में कितना कमाई कर पाती है। तो जैसे कि आप सभी लोग यह सोच रहे थे की गदर 2 को धमाकेदार ओपनिंग मिलने से बहुत ही धांसू हुई है तो ठीक वैसा ही हुआ है। बल्कि उससे भी बहुत बड़ा धमाका हो चुकी है। फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की सुनामी का लहर दौड़ चुकी है। सनी देओल का गदर 2 का पहला दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतरीन थी परंतु वह शाहरुख खान का मूवी पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है तो लिए बताते हैं की गदर 2 ने पहला दिन में कितना कलेक्शन किया है।
ग़दर 2 का फर्स्ट डे कलेक्शन कितना है
What is the Box Office collections Of Gadar 2: Sacnilk के अंतर्गत वर्ष 2001 में रिलीज हुई ग़दर एक प्रेम कथा का दूसरा सिक्वल गदर2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपया का कारोबार कर चुकी है यह आंकड़ा सनी देओल की पिछली पुरानी मूवी के ओपनिंग से बताई जा रही है जो कहीं ज्यादा है। ग़दर 2 एक्टर का सबसे बड़ा ओपनर फिल्म बन चुकी है। उनके 40 साल के लंबे करियर में ‘ जीत ’ ‘घातक’ ‘डर’ ‘ बॉर्डर ’ से यह करके यमला पगला दीवाना जैसे फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है।
Gadar 2 की Advance Booking भी शानदार रही है देश भर से सनी देओल का या फिल्म आप सभी को बता दें कि 7,22,821 टिकटिंग काफी बीत चुकी थी इस तरह रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर अनिल शर्मा का डायरेक्ट इस फिल्म ने 17.6 करोड रुपए की कमाई कर लिया था।
Gadar 2 Box Office collections DAY 1
Gadar 2 Collection Day 1: सबसे पहले बात करते हैं ग़दर 2 के ऑक्युपेंसी रेट का। आप सभी को बता दे की मॉर्निंग शो में 36.73% , तो दिन तक का यहां आकर बढ़ करके 53.10% तक पहुंच गई है हैरानी तो आप सभी को तब होगी की शाम तक थिएटर 66 फ़ीसदी तक भर गया था और रात वाले सोच करीब लगभग हाउसफुल हो चुके हैं पहले दिन देर रात के सोच की ऑक्युपेंसी दर 86% से भी अधिक रही थी। gadar 2 box office collection
किस शहर से GADAR 2 ज्यादा कलेक्शन की?
gadar 2 collection hindi mein: वैसे तो गदर एक आईकॉनिक फिल्म बन चुकी है जिसका सालों के बाद भी क्रेज खत्म नहीं हुई है जब मैं करने का धातु बनाने का एलान की थी तभी से फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद था। जब 11 अगस्त 2023 को सभी सिनेमा घर में गदर 2 रिलीज हुआ तो दर्शकों की भीड़ काफी देखने तक था खास बात यह है की गदर 2 के रिव्यू भी बहुत अच्छे रहे थे ऐसे में फिल्म का कारोबार बढ़ता भी निश्चित हो चुकी है ग़दर 2 को साउथ में भी बढ़िया रिस्पांस दिया जा रहा है सबसे ज्यादा ऑक्युपेंसी रेट चेन्नई में 83 फेस देखने को मिली तो दिल्ली में 77% आंकड़ा रहा जबकि मुंबई में 51% और जयपुर में 50% एवं भोपाल में 63% तक रह चुकी है।
आदि पुरुष को हुई मात परंतु पठान से हार गई
Gadar 2 collection total in hindi: ग़दर 2 को 3500 से भी अधिक स्क्रीन पर रिलीज की गई है पहले दिन के आंकड़े देखने के बाद यह तो साफ हो गया है कि सनी पाजी ने प्रभास और ओम रावत की आदि पुरुष को जबरदस्त मात दे दिया है। इसी वर्ष रिलीज हुए आदि पुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर 37. 25 करोड़ रुपए के साथ खाता खो चुकी थी जबकि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सबसे बड़ा फिल्म बन चुकी है जिसे 55 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया था। सनी देओल ने आदि पुरुष का रिकॉर्ड जरूर तोड़ा है परंतु वह पठान को मार देने से चूक चुकी है।
GADAR VS GADAR 2 BOX OFFICE
gadar 2 box office collection: 22 साल पहले आए ग़दर एक प्रेम कथा ने सबसे पहले दिन 1.40 करोड़ रुपए का कारोबार किया था जबकि पहले WEAKEND तक चार करोड़ तक पहुंच गई थी उसे समय गद्दार ने 133 करोड रुपए का लाइफ टाइम बिजनेस किया था अब यह देखना है की गदर 2 वीकेंड तक कितनी कमाई कर पाती है और आगे कितना फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
IND vs WI Dream 11 Pridiction Today Match: Dream 11 Pridiction Team Today, Fantasy Cricket Tips