Up summer vacation: भीषण गर्मी के वजह से यूपी के सरकारी स्कूल में फिर से बढ़ाई गई छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल? |
Up summer vacation: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जितने भी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए जाते हैं उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि श्री आदित्यनाथ योगी अर्थात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्कूलों की छुट्टियां को बढ़ाकर 2 जुलाई तक कर दिया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश बोर्ड बेसिक शिक्षा परिषद के जितने भी सरकारी स्कूल हैं वह सभी की गर्मी की छुट्टी सबसे पहले 26 जून तक दिया गया था परंतु इस भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टियां में इजाफा कर दिया गया है।
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि अभी बारिश का मौसम चल रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की वजह से भीषण गर्मी बढ़ गई है और लोग धीरे-धीरे गर्मी से निजात मिल रही है। इसी बीच सभी स्कूली बच्चों को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आई है। यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की तारीख की घोषणा आगे कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत अब 2 जुलाई तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वही सभी स्कूल खोलने से पहले स्कूल की साफ सफाई एवं शौचालय की साफ सफाई और बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था वह बच्चों के बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया है कि इस आदेश के माध्यम से ग्रीष्मकालीन अवकाश को 2 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 25 जून ताका स्कूलों में छुट्टी का निर्देश दिया गया था परंतु अब जिसमें 7 दिनों की छुट्टी बढ़ाते हुए 2 जुलाई तक सभी स्कूल की घोषणा कर दिया गया है। अब 3 जुलाई अर्थात अगले सोमवार से बच्चों का स्कूल खुलेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के तरफ से आई आदेश
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश के सभी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण अधीन संचालित विद्यालयों और मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों पर लागू किया जाएगा इसे लेकर सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है।
इससे पहले बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 20 मई से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया था जिसमें बाद में गर्मी को देखते हुए जब गर्मी कंपनी के नाम नहीं ले रही है तो उस समय 25 जून कर दिया गया था परंतु अब इसमें भी इजाफा कर दी गई है। अब वही आदेश के बाद लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, सीतापुर, बलिया, हरदोई, नोएडा, गाजियाबाद, संभल जिले के स्कूलों में 2 जुलाई तक छुट्टी रहेगी इसके साथ-साथ ही सहारनपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी, गोंडा, पीलीभीत, अयोध्या समेत प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्कूलों के बच्चों की गर्मी की छुट्टी का आनंद 2 जुलाई तक प्राप्त कर सकेंगे।